बुरे लोगो का महिमामंडन करना समाज के लिये घातक:-कुंवर देवराज पंवार।

 बुरे लोगो का महिमामंडन करना समाज के लिये घातक:-कुंवर देवराज पंवार।






ओजस्वी मन शुकतीर्थ।

                                 "आजकल समाज मे निजी स्वार्थ के चलते अच्छे लोगो को दरकिनार कर दिया जाता है जबकि निजी हित साधने के लिये बुरे लोगो का महिमामंडन किया जाता है।एक आदर्श समाज के लिये यह प्रवृत्ति घातक है।हमे अपने जीवन मे अच्छे और सच्चे लोगो का ही संग करना चाहिए और अपने नैतिक कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।" उपर्युक्त बातें जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार एडवोकेट ने कही। वह शुकतीर्थ में आजाद हिंद फौज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

         सोमवार,14 अप्रैल को शुकतीर्थ के कारगिल स्मारक भवन में राष्ट्रीय सैनिक संस्था की मुज़फ्फरनगर ईकाई द्वारा आजाद हिंद फौज दिवस मनाया गया।जिसमें जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी एवं एडवोकेट कुंवर देवराज पँवार मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राठी ने की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुंवर देवराज पँवार ने सर्वप्रथम कारगिल के शहीदों को नमन किया।तत्पश्चात आयोजन समिति के लोगो ने पगडी व पटका पहनाकर मुख्य अतिथि कुंवर देवराज का अभिनंदन किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुंवर देवराज पँवार ने जीवन मे नैतिक मूल्यों पर जोर देते हुए कहा कि आजकल समाज मे कई विसंगतियां उत्पन्न हो गयी हैं।हमें हमारे पूर्वजों ने "परोपकाराय पुण्याय,पापाय परपीड़नम" का पाठ पढ़ाया था,किन्तु आज हम उससे कोसो दूर हो गए हैं और निजी हित व स्वार्थ को प्राथमिकता देने लगे हैं।देवराज बोले कि यह प्रवृत्ति समाज के लिए घातक है।हमे फिर से अपने पूर्वजों व ऋषि मुनियों के बताये मार्ग का अनुसरण करना होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिये प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हमारा प्रत्येक कदम राष्ट्र हित के लिये बढ़े।

उपर्युक्त कार्यक्रम को स्वामी अशोकानंद जी महाराज,जनपद के मनरेगा के लोकपाल नीरज शर्मा,उपेंद्र भारद्वाज, ओजस्वी मन के संपादक पं.दीपक कृष्णात्रेय, डॉ.जीत सिंह तोमर,कैप्टन के.पी सिंह गोलियान व स्वामी भजनानंद महाराज सहित कई वरिष्ठजनो ने भी संबोधित किया।