गोविंद गोयल की सफलता पर गौरवान्वित हुआ सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल:-सजी वर्गीस।

पिता पुनीत गोयल ने भी बेटे की सफलता पर हर्ष प्रकट किया।


ओजस्वी मन मीरापुर:-

                               कस्बे के प्रतिष्ठित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल मीरापुर के छात्र गोविंद गोयल ने "सीए इंटरमीडिएट परीक्षा जनवरी 2025" में पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया।विद्यालय प्रधानाचार्य सजी वर्गीस ने गोविंद की इस उपलब्धि पर मिठाई खिलाकर बधाई दी।

                                    "सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल" मीरापुर के पूर्व छात्र गोविंद गोयल पुत्र पुनीत गोयल ने जनवरी 2025 में आयोजित "सीए इंटरमीडिएट परीक्षा" में पहले प्रयास में ही सफलता हासिल की है। गोविंद ने वर्ष 2022-23 में सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल से कक्षा 12(90%) उत्तीर्ण किया था।गोविंद की इस सफलता पर स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है। स्कूल के प्रधानाचार्य सजी वर्गीस ने कहा, "गोविंद की सफलता स्कूल के लिए गर्व की बात है। हमें उम्मीद है कि वह अपने जीवन में आगे भी ऐसी ही सफलताएं हासिल करेंगे।"वहीं गोविंद के पिता पुनीत गोयल ने भी अपने पुत्र की सफलता पर गर्व व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, "मैं अपने पुत्र की सफलता से बहुत खुश हूं। मैं उसकी मेहनत और लगन को सलाम करता हूं तथा "सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल" को भी सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद देता हूं । गोविंद की यह सफलता न केवल उसके लिए बल्कि उसके परिवार और स्कूल के लिए भी गर्व की बात है। हमें उम्मीद है कि वह अपने जीवन में आगे भी ऐसी ही सफलताएं हासिल करेंगे।