लिटिल चैंप टैलेंट शो में होली चाइल्ड के बच्चों ने प्रस्तुत किये मनमोहक कार्यक्रम:-
ओजस्वी मन जड़ौदा/मुजफ्फरनगर:-
बुधवार को होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में लिटिल चैम्प टैलेन्ट शो का आयोजन किया गया ,जिसका शुभारम्भ प्रमुख समाज सेविका ममता अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा आंचल तोमर, सोनिका आर्य, रोहताश कली, रेणु चौधरी, रितु चौधरी शालू जलोत्रा, सुनीता जलोत्रा, पुष्पा चौधरी, लाइफ कोच सोनिया लुथरा, अध्यक्षा रीटा दहिया एवं प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
लिटिल चैम्प टैलेन्ट शो में बच्चों ने फैन्सी ड्रैस, गायन, नृत्य, एक्टिंग, ड्रामा में अपनी छिपी हुई प्रतिभा को मंच पर लाने और उनकी प्रतिभा को तरासने का कार्य किया है। कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी लक्की कुमार ने किया। कार्यक्रम में 260 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा कर प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। धवल, अंशु, मनीष, अतुल, यश, नैतिक, अर्शी, जीनत, अंश धीमान, नक्श, अंजुमन एवं रिहान ने महाकुम्भ थीम पर शानदार गायन एवं म्यूजिकल इन्स्टूªमेंट बजाकर सभी अतिथियों एवं अभिभावकों को आश्चर्य चकित कर दिया। अन्य कलाकारों ने सुदामा चरित्र-चित्रण, चंदा कब दूर गगन से, जय-जयकारा, झांसी की रानी, इत्ती सी हंसी आदि पर नृत्य एवं गायन के द्वारा शानदार अभिनय किया।ममता अग्रवाल ने बताया कि आज आपके बच्चों में नया टेªन्ड चल रहा है दोस्त बनाने का। माँ-बाप निश्चित रूप से चियर लीडर्स व प्रशंसक होते है, माता-पिता का सुख ईश्वर ने ही दिया है, अपने बच्चों के दोस्त बनने के टेªन्ड में है, वो भूल गये है कि आपको भी माता-पिता बनना है आप फ्रेन्ड बनने के चक्कर में आपको भी माँ-बाप बनना है आप भूल गये है। आप अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर बनाने से पहले आप उनमें दया, परोपकार जैसे संस्कार भी डाले। कुछ भी बनने से पहले आप उन्हें अच्छा इंसान बनायें।सोनिका आर्य ने कहा कि लिटिल चैम्प टैलेन्ट शो ऐसा प्रोग्राम है जिसमें बच्चे स्वयं तैयारी करते है। हमें अपने एकेडमिक टैलेन्ट के साथ-साथ छिपी हुई प्रतिभा को भी निखारना है।सोनिया लुथरा ने कहा कि हम अपने बच्चों को संस्कार दे बाकि चीजे वह बाहर से सीख ही लेगे और अपने चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखे क्योंकि बहुत अच्छा लगता है जब घर के बच्चे मुस्कुराते है।पुष्पा चौधरी ने कहा कि जिन बच्चों ने कार्यक्रम ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा दिखाई है, मैं विद्यालय एवं उनके माता-पिता को अपनी तरफ से शुभकामनाएं देती हूं। शालू जलोत्रा ने कहा कि आज के समय में बच्चों पर दबाव न डाले जो भी वो करना चाहते है, उन्हें करने और आगे बढने दें। बहुत सारे अभिभावक अपने बच्चों पर जोर देते है जिससे वे तनाव में आकर कोई गलत कदम उठा लेते है, ऐसा न करें, अपने बच्चे की प्रतिभा को समझे व उसमें सहयोग करें।
अंत में प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के हुनर को मंच पर लाने के लिए अभिभावकों से अपील की।कार्यक्रम को सफल बनाने में जौली शर्मा, सुरेखा, शिखा चौधरी, प्रीतम मिश्रा, जितेन्द्र कुमार, शुभम सुक्रालिया, इन्दु सहरावत, रीना चौहान, अजीत सिंह, सतकुमार, सागर धीमान, दीपक योगी इत्यादि का विशेष सहयोग रहा।