मुजफ्फरनगर के वर्मा पार्क स्थित चौधरी चरण सिंह भवन में आयोजित हुई सभा :-
ओजस्वी मन मुजफ्फरनगर:-
सामाजिक संगठन वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच ट्रस्ट के महासचिव बृजबीर सिंह एडवोकेट के आकस्मिक निधन के बाद सोमवार को मंच के सचिव संजीव मलिक को सर्वसम्मति से महासचिव पद पर मनोनीत किया गया
वर्मा पार्क स्थित चौधरी चरण सिंह भवन पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता चौधरी देवी सिंह सिंभालका व संचालन यशपाल सिंह विश्वबंधु द्वारा किया गया।सभा में मंच प्रबंधक पंडित उमादत्त शर्मा, सुन्दर पाल सिंह, डा.धर्मेन्द्र सिंह ,गजेन्द्र पाल सिंह सभासद, मनोज राठी, चन्द्र बीर सिंह, विनोद जैन , सतबीर सिंह, श्रषि पाल सिंह, जगदीश अरोरा, दरोगा जी उदयवीर सिंह सहित समस्त कार्य कारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।