चुड़ियाला में हिन्दू युवा वाहिनी ने किया कांवड़ शिविर का शुभारंभ:-
ओजस्वी मन मीरापुर:-
क्षेत्र के चुड़ियाला गांव में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कांवड़ शिविर का आयोजन किया जिसका उदघाटन हिन्दू युवा वाहिनी के नि.जिला सह प्रभारी पं. दीपक कृष्णात्रेय ने किया।
हिन्दू युवा वाहिनी के अजीत सिंह उपाध्याय व किरण कश्यप सहित ग्रामवासियों के सहयोग से लगाए गये कांवड़ शिविर में शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा के लिये भोजन,जलपान व ठहरने की सभी उचित व्यवस्थाएं की गयी है। रविवार को हिंदू युवा वाहिनी के नि.जिला सह प्रभारी पं. दीपक कृष्णात्रेय के साथ एडवोकेट सुधीर कुमार शर्मा, अंकुर पहलवान, बृजपाल रॉय,चिंटू आर्य,अनुज चौधरी, चेतन गुज्जर, नितिन प्रजापति, गौरव शर्मा आदि की उपस्थिति में कांवड़ शिविर का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ हुआ।मुख्य अतिथि पं. दीपक कृष्णात्रेय ने कहा कि भगवान शिव अपने भक्तों की सेवा से जल्दी प्रसन्न हो जाते है।महाशिवरात्रि के दौरान शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा वास्तव में भगवान शिव की ही सेवा है।उन्होंने कहा कि कई वर्षों से चुड़ियाला में हिन्दू युवा वाहिनी का कांवड़ शिविर निरंतर चल रहा है। इसके लिये सभी सहयोगी बधाई के पात्र है। मुख्य रूप से सविंदर रॉय,विपिन मित्तल,विजय उपाध्याय,मोनू उपाध्याय, धीर सिंह उपाध्याय,राजपाल उपाध्याय, सतीश कश्यप,नकली कश्यप,वीर सिंह उपाध्याय,बंटी उपाध्याय, मिंटू कश्यप,गौरव पाराशर सहित दर्जनों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।