ओजस्वी मन मीरापुर:-
स्वतंत्रता दिवस पर शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकंडरी स्कूल में राष्ट्रभक्ति के भाव के साथ गजब का उत्साह दिखा। विद्यार्थियों द्वारा निकाली गयी भव्य तिरंगा यात्रा ने सभी का मन मोहा।कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद पत्नी यशिका चौहान , चेयरमैन जमील मलिक व सीबीएसई परीक्षा में जनपद में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा मिष्टी प्रजापति ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके किया तथा तिरंगा यात्रा के शुभारंभ पर यशिका चौहान के साथ जमील मलिक,विद्यालय चेयरमैन सुशील शर्मा, प्रबंधक शिखा शर्मा ,निदेशक राजेश शर्मा व थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र बघेल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।
इस अवसर पर यशिका चौहान ने सभी विद्यार्थियों और आगंतुकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी। प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व और देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों पर प्रकाश डाला।ध्वजारोहण के बाद, विद्यार्थियों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता मीरापुर कस्बे में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा थी, जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
इस यात्रा में छात्रों/ छात्राओ ने विभिन्न प्रकार की झांकियां तैयार की जो स्वतंत्रता आंदोलन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती थीं। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने स्वतंत्रता आंदोलन के वीर और वीरांगनाओं के रूप मौजूद सभी दर्शको को आकर्षित कर रहे थे। यात्रा मीरापुर थाने से शुरू होकर अनुभव मेमोरियल एकेडमी, हरपाल सिंह केशव बुक स्टोर से होते हुए मुख्य बाज़ार से गुजरी और अंततः विद्यालय परिसर में जाकर समाप्त हुई। यात्रा मार्ग में विभिन्न व्यापारी वर्ग में केशव बुक स्टोर, संदीप इलैक्ट्रिक स्टोर, कमल हेलो पाइंट, सचिन ठाकुर भाजपा नगराध्यक्ष, जमील मलिक चेयरमैन, ललित मोहन सेनेटरी स्टोर, डा0 सरताज बेग आदि ने बच्चों को जलपान कराकर उत्साह वर्धन किया इसके साथ ही अनुभव मेमोरियल पब्लिक स्कूल, अमरदीप टैन्ट हाउस आदि ने यात्रा में शामिल छात्र/ छात्राओं पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।विद्यालय के संगीत अध्यापक, जयसिंह सर और उनके प्रशिक्षित छात्रों ने इस अवसर पर विभिन्न देशभक्ति गीतों का गायन किया, जिससे कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग देशभक्ति के रंग में रंग गए।विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने इस मौके पर सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं और इस आयोजन में भाग लेकर उसे सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, "आप सभी ने जोश और उत्साह के साथ इस आयोजन में भाग लिया, जो यह दर्शाता है कि हमारे देश का भविष्य उज्ज्वल और सुरक्षित है।"कार्यक्रम के समापन पर सभी ने मिलकर राष्ट्रीय गीत गाया और मिठाइयाँ वितरित की गईं। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ दिखाई दिया, और सभी ने एकजुट होकर देश के प्रति अपनी श्रद्धा और समर्पण की भावना को व्यक्त किया। यात्रा सुचारू एवं सफल बनाने में थानाध्यक्ष मीरांपुर एवं पुलिस तथा विद्युत विभाग मीरापुर का विशेष योगदान रहा।